
Love u #maa.
Motherhood. #mother #mommy #mom #poetsofinstagram #poems #poetrylovers #poetry #poem #HappyMothersDay https://t.co/wnTdm7M7w8
सादगी और सरलता का श्रृंगार,
आत्मीयता का अद्भुत अवतार,
समय पर होकर सवार,
लाए ना जाने कितने उपहार।
आंचल आनंद का भंडार,
स्वभाव में सहानुभूति अपार,
पाने को जिसका प्यार,
यहाॅं है हर एक तैयार।
धैर्य और साहस आहार,
तेज मुख का अविस्मयकार,
जीवन को दिया आकार,
मिश्रित भावनाओं की बौछार।
मोह से कभी सहलाकर,
कभी हुई करुणामयि पुकार,
क्रोध कभी-कभी दिखलाकर,
बांधी है रिश्तो की डोर।
नैना पंचोली